संभल, सितम्बर 24 -- उच्च प्राथमिक विद्यालय बैटला में बुधवार को अनोखा उत्सव देखने को मिला। छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने मिलकर साहसी, निडर और बालिकाओं के लिए प्रेरणा बनी काल्पनिक पात्र मीना का जन्मदिन पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाया। यह आयोजन सिर्फ एक जन्मोत्सव नहीं था, बल्कि बालिकाओं के सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूकता फैलाने का भी एक मजबूत संदेश बन गया। शिक्षक नईमुद्दीन अली ने बताया कि मीना एक काल्पनिक चरित्र है, जिसे बालिकाओं को शिक्षित, जागरूक और आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति - 5.0 की शुरुआत की गई है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इस दौरान मीनाक्षी निमेश, चंचल, अनिल कुमार, मीना कविता गो...