दरभंगा, नवम्बर 28 -- लहेरियासराय। डीएम कौशल कुमार ने शुक्रवार को दरभंगा जंक्शन से आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे तक के अपग्रेडेशन व एलिवेटेड कॉरिडोर निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने दोनार चौक, कर्पूरी चौक तथा कर्पूरी चौक से एकमी चौक होते हुए लहेरियासराय चौक एवं लोहिया चौक तक चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्य निर्धारित समय सीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण रूप से पूरा किया जाए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था सुगम हो सके और आम जनों को बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो। इस अवसर पर जिला भू-अर्जन पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद, बीएसआरडीसीएल के महाप्रबंधक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी थे। डीएम ने अधिकारियों को कार्य में गति लाने तथा निर्माण स्थल पर सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने का निर...