सीवान, जुलाई 30 -- सीवान। शहर में बिजली कंपनी निर्धारित समय में नया बिजली कनेक्शन नहीं लगा रही है। बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से कई लोगों का मकान निर्माण रुका हुआ है। वहीं कई लोग पड़ोसी के काम चला रहे हैं। महादेवा के संजय श्रीवास्तव ने बताया कि दो महीना पहले उन्होंने बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन किया है। बिजली कार्यालय जाने पर कहा जाता है कि अभी मीटर खत्म है। आने पर लगा दिया जायेगा। यही हाल तकरीबन सभी लोगों का है, जिन्होंने नया कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...