बाराबंकी, फरवरी 8 -- बाराबंकी। डीएम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में नगर विकास विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में डीएम शशांक त्रिपाठी ने नगर पालिका नवाबगंज व जिले की 13 नगर पंचायतों के विकास कार्यों, सड़क, नाली, जलापूर्ति, पार्क, टैक्सी स्टैंड, व स्कूलों के कायाकल्प के कार्यों की समीक्षा लकी। उन्होंने समस्त कार्य निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि निर्धारित समय पर काम न पूरा करने वाले लापरवाह ठेकेदारों पर पेनाल्टी लगाई जाए। इसके उपरांत कार्य न पूरा करने वाले ठेकेदारों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका व नगर पंचायतों द्वारा क्रय किये जाने वाले समान, स्ट्रीट लाइटें, वाटर कूलर व मोबाइल टॉयलेट आदि सहित जो भी समान क्रय किया जाए उसकी गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाए। ...