पाकुड़, जुलाई 27 -- महेशपुर। एक संवाददाता पीएमश्री जवाहर नवोदय विद्यालय तेलियापोखर महेशपुर पाकुड़-1 में अगले सत्र 2025-26 में छठे वर्ग में नामांकन के लिए अबतक निर्धारित लक्ष्य के अनुसार काफी कम आवेदन प्राप्त हुआ है। ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गत तीन जून से प्रारंभ हुआ था। जिसका निर्धारित लक्ष्य 1550 है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जुलाई तक है। विद्यालय के प्रिंसिपल इंचार्ज राजेश कुमार साह ने जानकारी देते हुए बताया कि 25 जुलाई तक तीन पाकुड़, महेशपुर, पाकुड़िया से मात्र 437 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जो लक्ष्य से काफी कम हैं। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई तक पाकुड़ प्रखंड से 184 आवेदन, महेशपुर प्रखंड से 168 आवेदन तथा पाकुड़िया प्रखंड से 85 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने नवोदय विद्यालय समिति की ओर से ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को सरल किए ...