आजमगढ़, जुलाई 5 -- आजमगढ़। जिला कृषि अधिकारी ने कहा कि खाद एवं बीच की बिक्री निर्धारित दर पर ही होनी चाहिए। डीएपी का निर्धारित दर 1350 रुपये प्रति 50 किग्रा बोरी एवं यूरिया का निर्धारित दर 266.50 रुपये प्रति 45 किग्रा बोरी है। किसी भी प्रकार की समस्या के लिए किसान सहकारी समितियों के अधिकारी के मोबाइल नंबर 08527436613, जिला कृषि अधिकारी कार्यालय के मोबाइल नंबर 09792773880, 09450753720/09453072429, 07839882455 पर संपर्क कर अपनी परेशानी का निस्तारण आसानी से करा सकते हैं। खाद खरीदने के लिए आधार कार्ड एवं खतौनी अनिवार्य है। डीएम ने आश्वासन दिया कि जनपद में खाद की सप्लाई जारी रहेगी, किसी भी प्रकार की कमी नहीं होने पाएगी। किसान किसी भी प्रतिष्ठान पर भीड़ ना लगाएं और ना ही कानून व्यवस्था को हाथ में ले। जिला कृषि अधिकारी ने खाद के दुकानदारों को निर्...