बगहा, दिसम्बर 5 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। खाद दुकानदार नियमित रूप से अपने दुकानों का संचालन करें। साथ ही साथ सरकार की ओर से निर्धारित दर पर ही रासायनिक खादों की बिक्री करें। रासायनिक खाद के बिक्री किसी भी प्रकार की अन्य तत्वों के बिक्री नहीं होनी चाहिए। अगर किसी दुकानदार के द्वारा नेट रेट पर रासायनिक खाद का वितरण नहीं किया जाता है तो संबंधित दुकानदार को चिन्हित कर उन पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ कृषि समन्वयक अपने-अपने क्षेत्र में खाद दुकानों की लगातार मॉनिटरिंग करें। और यह सुनिश्चित करें कि किसानों को निर्धारित दर पर खाद उपलब्ध हो रहा है। उक्त बातें प्रखंड बगहा एक के प्रखंड कृषि पदाधिकारी अभय कुमार ने कही। वे बुधवार को प्रखंड बगहा एक में आयोजित उर्वरक निगरानी समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पारस बैठा ने उर...