बगहा, जुलाई 9 -- बेतिया। जिला परिषद के द्वारा आवंटित दुकानों के किराए में लीजधारकों को 25 फीसदी की रियायत मिलेगी। लेकिन एग्रीमेंट के रूप में 20 हजार रुपए जमा करना अनिवार्य होगा। यह निर्णय जिला परिषद के सामान्य स्थायी समिति और वित्त अंकेक्षण एवं योजना समिति की बैठक में लिया गया। जिला परिषद के अध्यक्ष निर्भय कुमार महतो, डीडीसी सुमित कुमार और समिति के पदेन सदस्य पूर्व जिप अध्यक्ष अमर यादव ने बताया कि पंचायती राज विभाग के द्वारा जिला परिषद भू संपदा लीग नीति 2024 के निर्णय के आलोक में वर्तमान में दुकानों का किराया निर्धारित किया गया था। लेकिन लीजधारकों के अनुरोध पर समिति ने निर्धारित किराया में 25 फीसदी रियायत देने का निर्णय लिया है। ताकि जिला परिषद के आय को बढ़ाया जा सके। समिति की बैठक में वित्तीय वर्ष 24 -25 और 25 -26 के योजनाओं की स्वीकृति प...