गया, अगस्त 7 -- प्रखंड क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ की ओर से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों (बीएलए) के साथ गुरुवार को बैठक की गई। बैठक में बीएलए को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2025 के तहत प्राप्त दावा एवं आपत्ति विवरणी साझा की गई। मतदाता सूची की सभी मतादाताओं की संख्या व अन्य विवरणी साझा की गई। विगत दिनों राजनीतिक दलों के साथ साझा की गई प्रारूप मतदाता सूची के आधार पर तैयार की गई नवीनतम सूची भी बैठक में प्रस्तुत की गई। इनमें उन निर्वाचकों के नाम भी दिया गया जिन्होंने अब तक गणना पत्र जमा नहीं किया या जिनका नाम प्रारूप सूची में नहीं है। बीएलओ ने निर्धारित अवधि तक प्रपत्र छह, सात और आठ भरे जाने की बात कही गई। बीएलओ एनक्सचर डी को भी भरने की अपील की। टिकारी प्रखण्ड में मतदान केन्द्र की संख्या अब 238 हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...