एटा, नवम्बर 18 -- निर्धन परिवार की बेटी के विवाह को एक बार फिर से मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु आगे आए। विवाह में मदद करते हुए बेटी को आर्शीवाद दिया और बेटी के परिवार को भरोसा देते हुए आगे भी मदद करने का आश्वासन दिया है। कार्य को लेकर काफी सराहना हो रही है। शहर के एक मोहल्ला निवासी एक निर्धन परिवार की बेटी की शादी थी और मंगलवार को बरात आई। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण विवाह की तैयारी में कठिनाइयां आ रही थी, जिसकी जानकारी समाजसेवी मनु चौहान को लगी और वह मदद को आगे आए है। वह टीम के साथ बेटी के घर पर पहुंचे। उन्होने बर्तन सेट सहित विवाह को आवश्यक घरेलू सामान भेंट कर परिवार को राहत प्रदान की। बेटी का परिवार काफी खुश हुआ और मदद करने पर उनके कार्य की सराहना भी की। बता दें कि समाजसेवी मानवेन्द्र सिंह चौहान मनु पहले भी निस्वार्थ भाव से ...