आगरा, मई 1 -- कुलश्रेष्ठ सभा ने एक निर्धन कन्या का विवाह संपन्न कराया। शादी में नवयुगल को गृहस्थी का सामान भेंट किया गया। समाज के लोगों ने सहयोग में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। करीब एक माह पूर्व कुलश्रेष्ठ सभा की कार्यकारिणी बैठक में निर्धन कन्या के विवाह का प्रस्ताव आया था। अध्यक्ष शशि कुलश्रेष्ठ ने परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। कुलश्रेष्ठ सभा, श्री चित्रगुप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्रबंध समिति और अन्य ने योगदान देकर आदर्श विवाह भव्य रूप से संपन्न कराया। विवाह में सहयोग करने और सम्मिलित होने वाले सभी लोगों का कुलश्रेष्ठ सभा के महासचिव राजीव कुलश्रेष्ठ ने आभार व्यक्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...