रुडकी, नवम्बर 4 -- दो दिवसीय श्री खाटूश्याम वार्षिक महोत्सव के पहले दिन नेहरू स्टेडियम में 11 निर्धन कन्याओं के सामूहिक विवाह के कराया गया। अग्रवाल धर्मशाला से गाजे-बाजे, ढोल-नगाड़ों और शहनाई संग बारात निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए नेहरू स्टेडियम पहुंची। बारात में श्यामप्रेमी नाचते गाते चले। बाबा श्याम की विधिवत आरती और पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके बाद वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कन्याओं का विवाह संपन्न कराया गया। मंडल अध्यक्ष राहुल बंसल ने इस भव्य आयोजन में सहयोग करने वाले सभी नगरवासियों का आभार व्यक्त किया। कहा कि समाज में ऐसे आयोजन आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...