समस्तीपुर, जनवरी 20 -- समस्तीपुर। मध्याह्न भोजन योजना संचालित इस जिले के स्कूलों में रसोईया-सह-सहायक से मध्याह्न भोजन योजना के कार्य के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं लिए जाएंगे। साथ ही उनसे सम्मानजनक व्यवहार भी किया जाएगा। डीपीओ मध्याहन भोजन योजना को दिया गया है। मध्याह्न भोजन योजना, बिहार के निदेशक ने यह निर्देश जारी किया है। जारी निर्देश में जिला कार्यक्रम अधिकारी को कहा गया है, कि वे अपने स्तर से सभी प्रधानाध्यापक / प्रभारी प्रधानाध्यापक को निदेशित करें, कि रसोईया सह सहायक को विद्यालयों में सम्मानपूर्वक व्यवहार करें। साथ ही, उनसे मध्याह्न भोजन योजना के अतिरिक्त अन्य कोई कार्य नहीं लें। निदेशालय को शिकायत मिली है, कि निदेशालय से जारी पूर्व से आदेश के बावजूद विद्यालयों में रसोईया-सह-सहायक से मध्याह्न भोजन बनाने, बच्चों को मध्याहून भोजन खि...