कटिहार, दिसम्बर 12 -- बारसोई। बारसोई अनुमंडल सभागार में गुरुवार को बलरामपुर विधायक संगीता देवी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसका संचालन अनुमंडल पदाधिकारी आकांक्षा आनंद ने की। बता दे की राजस्व एवं विकास समन्वय समिति की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी उपस्थित रहें। बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई। उपस्थित पदाधिकारी को संबोधित करते हुए विधायक संगीता देवी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि विकास से जुड़े कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय पदाधिकारियों से समय बद्ध ढंग से योजनाओं को पूरा करने और आमजन की समस्याओं के शीघ्र समाधान करने को कहा। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ...