मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 10 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। वार्ड पार्षद संजय केजरीवाल ने जन सुराज में टिकट बंटवारे पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को पार्टी छोड़ दी। उन्होंने नगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने मध्यस्थों द्वारा टिकट के लिए वसूली करने का भी आरोप लगाया। जन सुराज के जिलाध्यक्ष मनोज राय ने इस संबंध में कहा, हमारी पार्टी के नेता ऐसे नहीं हैं। संजय केजरीवाल ने कोई नाम नहीं लिया है। वे नाम स्पष्ट करेंगे तो पार्टी जांच कराएगी। केजरीवाल ने जन सुराज के प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद जवाहरलाल रोड स्थित आवास पर बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में दावा किया कि पार्टी द्वारा तय किए गए सभी पांच पैमाने पर अव्वल रहने के बावजूद उनका ट...