मुजफ्फरपुर, मई 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। सुनसान जगहों पर दो नवजात को निर्दयी बनकर छोड़ जाने वाली मां से प्रशासन आग्रह कर रहा है। बच्चियों की तस्वीर के साथ इश्तेहार जारी कर आग्रह किया गया है कि मां सामने आओ। प्रशासन ने आग्रह किया है कि इश्तेहार जारी होने के 60 दिनों के अंदर अभिभावक को दावा करना है। सामने आने वाली मां या पिता की जांच के बाद बच्ची उन्हें सौंपी जाएगी। समय अवधि के बाद बच्चियों पर उनके दावे स्वीकार नहीं किए जाएंगे। औराई के राजखंड गांव के पास सुनसान जगह पर तीन माह की नवजात बच्ची को लावारिस छोड़ दिया गया था। बच्ची को पुलिस के सहयोग से बाल संरक्षण इकाई के दत्तक गृह, खबड़ा में रखा गया है। वहां बच्ची का प्रशासन ने नामाकरण करते हुए सरकारी स्तर पर उसका नाम राधा रानी रखा है। लावारिस मिली राधा रानी का अभिभावक होने का अब तक किस...