साहिबगंज, अगस्त 26 -- राजमहल। शहर सहित प्रखंड क्षेत्र में अखंड सौभाग्यवती का पर्व हरतालिका तीज मंगलवार को श्रद्धा, भक्ति के साथ भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाए जाने वाले पर्व को लेकर सुहागिन महिलाओं ने अखंड सुहाग के लिए निर्जला व्रत रखा। शहर के महाजन टोली, कासिम बाजार, गोदारा घाट, नयाबाजार, मटियाल, नौगच्छी सहित प्रखंड क्षेत्र के जामनगर, लखीपुर, पड़रिया, काजीगांव, कोठी बगीचा, मंडई, कन्हैया स्थान, सहित अन्य जगहों पर महिलाओं ने पारंपरिक रूप से 16 श्रृंगार कर व्रत पूजन अर्चना किया। अपने पति की दीर्घायु की कामनाओं की। और महिलाओं ने मंगल गीत गाकर भगवान गणेश, भगवान शिव और माता पार्वती की आराधना किया। पहली बार व्रत रख रही विवाहिताओं और कन्याओं में ज्यादा उत्साह नजर आया। व्रत रखने वाली महिलाओं व युवतियों ने पूजा कर अपने जीवनसाथी की...