गिरडीह, जून 7 -- देवरी, प्रतिनिधि। ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की निर्जला सह भीमसैनी एकादशी व्रत को लेकर शुक्रवार को देवरी के विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। अखंड निर्जल उपवास रखकर व्रतियों द्वारा लकड़गढ़ा महादेव मंदिर चतरो, देवपहाड़ी शिव मंदिर, विराजपुर स्थित महादेव पहाड़ी मंदिर स्थित शिव मंदिर, गुनियाथर स्थित जिरानाथ महादेव मंदिर, बेलकुशी स्थित महादेव मंदिर में देर रात तक जलार्पण किया गया। इधर लकड़गढ़ा महादेव मंदिर कमेटी के द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लाईट, पानी एवं अन्य जरूरी व्यवस्था की गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...