सहारनपुर, जून 8 -- शनिवार को निर्जला एकादशी पर पुलिस ने थाना गेट पर छबील लगाकर राहगीरों को मीठा शरबत पिलाया। ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी को निर्जला एकादशी के रुप में मनाया जाता है। इस दिन निर्जला व्रत रख दान पुण्य किया जाता है। यह भी मान्यता है कि इस दिन प्यासे को जल पिलाने व दान पुण्य करने से मनुष्य कष्टों से मुक्त हो जाता है। शनिवार को पुलिस ने थाना गेट पर मीठे शरबत की छबील लगा राहगीरों को शरबत पिला गर्मी से राहत दिलाई। इस अवसर पर थाना प्रभारी रमेश चंद्र सिंह ने कहा कि जिस प्रकार अन्नदान को सर्वश्रेष्ठ बताया, उसी प्रकार पानी पिलाना भी बड़ा पुण्य कार्य है। अतिरिक्त निरीक्षक सतपाल भाटी, उप निरीक्षक महेश चंद, बीरबल सिंह, योगेंद्र सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, सन्नी तोमर, संदीप, सोनू, दीपक गुप्ता, विपिन हांडा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की...