धनबाद, जून 7 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता निर्जला एकादशी पर शुक्रवार को लायंस क्लब ऑफ धनबाद सवेरा की ओर से धनसार चौक और गांधी रोड महावीर मंदिर के पास राहगीरों को शर्बत पिलाया गया। तेज गर्मी में ठंडा शर्बत पीने से लोगों को काफी राहत मिली। कार्यक्रम में सखियां ग्रुप की महिला सदस्यों ने भी सहयोग दिया। आयोजन को सफल बनाने में चार्टर्ड प्रेसिडेंट सागर दत्त शर्मा, अनिता शर्मा, नंद किशोर, अंकुर बगाड़िया, निक्कू भाटिया, अरुण गुजराल, प्रमोद रिटोलिया, वंदना भाटिया, खुशी खंडेलवाल, बबिता श्रीवास्तव व दिनेश पूरी की अहम भूमिका रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...