देहरादून, जून 6 -- श्री श्याम सुन्दर मन्दिर पटेलनगर में निर्जला एकादशी पर शुक्रवार सुबह ठाकुर जी का विशेष श्रृंगार कर नए वस्त्र धारण किए गए l श्री रामायण पाठ, कमल नेत्र पाठ, भजन कीर्तन कर आरती की गई l बड़ी संख्या में भक्तों ने मंदिर में पूजा पाठ कर दान किया l मंदिर की ओर से पटेलनगर मुख्य बाजार में मीठे शरबत की छबील लगाई गई l इस अवसर पर प्रधान अवतार मुनियाल, महामंत्री गोविंद मोहन, मीडिया प्रभारी भूपेन्द्र चड्ढा, चंद्र मोहन आनंद, ओम प्रकाश सूरी, यशपाल मग्गो, राजू गोलानी, एमपी कपूर, मनीष भाटिया, राज कालिया, विनोद कपूर, गुलशन नंदा, हरीश आनंद, गौरव कोहली ने छबील में जल वितरण में सहयोग किया l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...