धनबाद, जून 7 -- धनबाद निर्जला एकादशी के मौके पर पवित्रम मातृशक्ति की ओर से शुक्रवार को सिटी सेंटर मोड़ बरटांड़ में शर्बत वितरण किया गया। मौके पर निधि मुंजल, सीमा मित्तल, कीर्ति अग्रवाल, आलिशा सोनी, सुषमा गोयल, विनिता गोयल, जामवांती लुहारुका, डॉ. विनिता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, रानी लुहारुका, रीता सिंह, अजय भरतिया, संजय सिंघल, राहुल सेनी, संजय भरतिया और बप्पी बाउरी आदि सक्रिय थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...