विकासनगर, जून 6 -- ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष में भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के व्रत के रूप में मनाए जाने वाले निर्जला एकादशी के दिन शुक्रवार को विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। खाटू श्याम धाम सेलाकुई में श्रद्धालुओं ने माथा टेकर आशीर्वाद लिया। कई जगहों पर विभिन्न संगठनों की ओर से छबील लगाकर शीतल पेय वितरित किया गया। काली माता मंदिर के पुजारी मनोज पैन्यूली ने श्रद्धालुओं को बताया कि इस एकादशी का शास्त्रों में विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि पूजा करने वाले को तो पुण्य मिलता ही है बल्कि आगे की पीढ़ियों को भी लाभ होता है जो इसे करता है वह धन-धान्य से परिपूर्ण हो जाता है। उसके घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। आरोग्य को प्राप्त करता है। इस दिन दान-पुण्य का विशेष महत्व है। दान-पुण्य करने पर अक्षय पुण्य प्राप्त होता है। इसी को ध्यान म...