गाजीपुर, जून 6 -- जमानियां। निर्जला एकादशी पर शुक्रवार कस्बा सहित विभिन्ना गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। गंगा स्नान के बाद आसपास की मंदिरों में पूजन अर्चन के साथ पुण्य दान भी किया। निर्जला एकाएशी पर भोर से ही कस्बा बाजार स्थित पक्का घाट गंगा नदी पहुंचने का शिलशिला शुरू हो गए जो दोपहर तक लगा रहा। श्रद्धालुओं ने गंगा नदी स्नान कर भगवान विष्णु की पूजा की। इस दिन भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा किया जाता है। निर्जला एकादशी व्रत बिना अन्न व जल के किया जाता है। मान्यता है कि निर्जला एकादशी व्रत करने से सभी 24 एकादशी व्रतों का फल मिलता है। इस साल निर्जला एकादशी पर रवि योग का शुभ संयोग बन रहा है। राधा रानी मंदिर के पुजारी डॉ. शेषनाथ उपाध्याय ने बताया कि निर्जला एकादशी पर बन रहे कई शुभ संयोग है। निर्जला एकादशी व्रत व...