बरेली, फरवरी 17 -- फतेहगंज पश्चिमी। पुलिस ने गांव रसूला चौधरी की युवती की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर शनिवार को गांव के अनीस खां एवं नसीम खां पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि गत 26 सितंबर की सुबह उनका भाई अमन दवा लेने जा रहा था। रास्ते में आरोपियों ने अमन को लात-घूसों से पीटा। खींचकर अपने मकान में ले गए, वहां छेड़छाड़ की। परिजनों ने उनको बचाया। भाई अमन शिकायत करने थाने गया। पुलिस ने उसको थाने में बैठा लिया। उसके भाई एवं आरोपी अनीस को थाने बुलाकर निरोधात्मक कार्रवाई कर मामला निपटा दिया। उनकी तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर भाई को मेडिकल को नहीं भेजा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...