अमरोहा, जून 16 -- रविवार को शुरू हुए 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह पर नगर पालिका टाउन हाल में आयुष विभाग की निर्देशिकाओं की देखरेख में योगाभ्यास सत्र का आयोजन किया गया। इस मौके पर चेयरपर्सन शशि जैन ने योग के महत्व को समझाते हुए कहा कि स्वस्थ रहने के लिए योग करना जरूरी है। योग करने से बीमारियां दूर रहती हैं, और तन-मन स्वस्थ्य रहता है। उन्होंने योग को अपने जीवन मे आत्मसात करने का आह्वान किया। ईओ डा. बृजेश कुमार ने बताया कि 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक से 21 जून तक देशभर में योग सप्ताह मनाया जा रहा है। योग को दैनिक जीवन से जोड़ने और इसे आत्मसात करने के लिए ही योग सत्र का आयोजन किया जा रहा है। नगर पालिका प्रशासन स्तर से भी अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यमों से किया जा रहा है। ताकि लोग योग के महत्व को समझकर इस...