प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 21 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर शनिवार को पूरे जिले में जनप्रतिनिधि, अफसर, कर्मचारी और आमजन निरोगी काया के लिए योग करेंगे। इसकी तैयारियां प्रशासन ने मुख्यालय से लेकर ग्राम पंचायतों तक करा ली है। पुलिस लाइन में शनिवार को जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह अैर प्रमुख सचिव खेल एवं युवा कल्याण विभाग मनीष चौहान भी योग करेंगे। अंतरराष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरे जिले को योग कराने और इसके फायदे बताने के लिए प्रशासन की ओर से योगा विशेषज्ञ नामित किए गए हैं। विशेषज्ञों की टीम मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन से तहसील मुख्यालय, ब्लॉक मुख्यालय और ग्राम पंचायत स्तर तक योग कराएगी। यही नहीं योग करने के लिए आम जनमानस को एक स्थान पर जुटाने की जिम्मेदारी भी जनप्रतिनिधियों और अफसरों को दी गई है। शनिवार सुबह छह से आठ बजे तक पूरे ज...