सहरसा, नवम्बर 28 -- सौरबाजार। गुरुवार को प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने क्षेत्र के कई आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। तिरी पंचायत के वार्ड 01 स्थित केंद्र संख्या 172 सहित गमहरिया पंचायत के अन्य केंद्रों की भी जांच की गई। निरीक्षण के दौरान केंद्रों की साफ-सफाई, बच्चों की उपस्थिति और संचालन में कई अनियमितताए पाई गईं।सीडीपीओ राहुल मिश्रा ने बताया कि सेविकाओं को तत्काल सुधार करने तथा निर्धारित निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...