बिजनौर, जून 30 -- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के निर्देशों के क्रम में मेडिकल कालेज प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने पीडियाट्रिक, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मरीजों के हाल-चाल भी लिए। दो घंटे से भर्ती की इंतजार में बैठी एक गर्भवती महिला को तत्काल भर्ती करने के निर्देश दिए। महात्मा विदुर मेडिकल कालेज, बिजनौर की प्रिंसिपल डा. उर्मिला कार्या ने सोमवार दोपहर एमसीएच विंग पहुंचकर वहां बैठे मरीजों से मालूमात की। एक करीब छह माह की गर्भवती महिला ने अपनी परेशानी बताते हुए दो घंटे से बैठे होने की बात कही तो उन्होंने उक्त महिला को तत्काल भर्ती कर उपचारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) में भर्ती नवजात बच्चों की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दवाओं व साजों सामान की मालूमात कर जरूरी न...