उरई, मई 7 -- उरई। जिला अस्पताल का मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने मंगलवार को निरीक्षण किया। दो ईएनटी सर्जन के मौके पर न मिलने पर नाराजगी जाहिर की। वहीं मरीजों और तीमारदारों के लिए हवा पानी के गर्मी में इंतजाम दुरुस्त रखने के कर्मचारियों को निर्देश दिए। स्वास्थ्य सुविधाओं का हाल जानने को जिला अस्पताल के सीएमएस डॉक्टर आनंद उपाध्याय ने मंगलवार को जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। वार्ड में भर्ती मरीजों से मिलने वाले इलाज और सुविधाओं के बाबत जानकारी ली। वार्ड के साथ पूरे अस्पताल परिसर में साफ सफाई व्यवस्था 24 घंटे दुरुस्त रखे जाने के लिए सफाई कर्मचारी और सुपरवाइजर को हिदायत दी। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को मौके पर अस्पताल में तैनात दो ईएनटी सर्जन उपस्थित नहीं मिले इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। अस्पताल के वार्ड और ओपीडी में मरीज और तीमारद...