शाहजहांपुर, मई 21 -- खुटार, संवाददाता। पुवायां की एसडीएम चित्रा निर्वाल ने मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) खुटार का अचानक औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में डॉक्टर और कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले, जिससे एसडीएम ने कड़ी नाराजगी जताई। जब एसडीएम अस्पताल पहुंचीं तो अधीक्षक डॉक्टर संजीव कुमार के कमरे की कुर्सी खाली पड़ी थी, जबकि बाहर मरीजों की लंबी कतार लगी थी। अस्पताल के मेडिकल कक्ष में मुख्य रूप से प्रशिक्षु कर्मचारी और कुछ निजी लोग मौजूद थे। डॉक्टर तरुण कुमार ही अपने कक्ष में थे। एसडीएम ने डॉक्टर तरुण कुमार से अधीक्षक संजीव कुमार और अन्य कर्मचारियों की गैरहाजिरी के बारे में पूछा और अस्पताल के उपस्थित रजिस्टर की भी जांच की। इसके बाद अस्पताल के वार्डों का निरीक्षण किया, जहां उन्हें गंदगी के बड़े- बड़े ढेर मिले। वार्ड...