महोबा, नवम्बर 2 -- पनवाड़ी, संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचानक पहुंचे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आसाराम के औचक निरीक्षण से अस्पताल स्टाफ में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान सीएमओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं और रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की तथा कई खामियां मिलने पर नाराजगी जताई। गंदगी मिलने पर नाराजगी जाहिर करते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए रविवार को सीएमओ डॉ. आसाराम ने सबसे पहले इमरजेंसी वार्ड और जनरल वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों से इलाज और दवाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने दवाओं के अभिलेखों की जांच की और लेबर रूम में भर्ती प्रसूता से अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में बातचीत की। निरीक्षण के दौरान लेबर रूम में बनाए गए विकलांग टॉयलेट पर ताला और महिला शौचालय में गंदगी देखकर सीएमओ न...