जहानाबाद, दिसम्बर 4 -- करपी। निज संवाददाता। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड अंतर्गत स्वास्थ्य उपकेंद्र सरवाली का गुरुवार को बीडीओ प्रशांत कुमार ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम पुष्पा कुमारी तैनात दिखी। इस स्वास्थ्य उपकेंद्र में केवल एक ही एएनएम नियुक्ति है। हालांकि निरीक्षण के समय कोई भी मरीज उपस्थित नहीं थे। बीडीओ ने दवा वितरण पंजी का निरीक्षण किया। पंजी देखने से प्रतीत हो रहा था कि स्वास्थ्य उपकेंद्र में दवा वितरण सहित बीपी शुगर जांच की सुविधा नियमित रूप से संचालित की जा रही है। स्वास्थ्य उपकेंद्र में कहीं- कहीं गंदगी दिखने पर बीडीओ ने कारण पूछा तो एएनएम ने बताया कि सफाई कर्मी की नियुक्ति नहीं हुई है, स्वयं से ही की जाती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...