पूर्णिया, दिसम्बर 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया जिले के रानीगंज अंचल पुलिस निरीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किया। इससे पहले पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। निरीक्षण के दौरान कार्यालय की सभी पंजियों का अवलोकन किया गया। अवलोकन के दौरान एक सब इंस्पेक्टर की लापरवाही सामने आई। बतौर केस अनुसंधानकर्ता एसआई ने आरोपी के खिलाफ न्यायालय से वारंट प्रे नहीं किया था। कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में उन्होंने मौके पर मौजूद एसपी अंजनी कुमार को एसआई के खिलाफ विभागीय कार्यवाही संचालित करने का निर्देश दिया। कार्यालय निरीक्षण के बाद डीआईजी ने स्थानीय लोगों की समस्या सुनी एवं इसके निष्पादन के लिए संबंधितों को निर्देश दिया। कार्यालय निरीक्षण के दौरान अंचल पुलिस निरीक्षक के कायर् संतोषप्रद पाए गए। हालांकि ...