चंदौली, दिसम्बर 16 -- नियामताबाद। अलीनगर स्थित रैन बसेरा का ईओ राजीव कुमार सक्सेना ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रैन बसेरा बदहाल हालत में मिला। जिससे व्यवस्था की पोल खुल गई। मौके पर गंदगी देखकर एसडीएम ने मौजूद कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई। चेताया कि बेसहारा लोगों के ठहरने की जगह में यदि किसी समस्या की शिकायत मिली, तो संबंधित कर्मचारी कार्रवाई के लिए तैयार रहें। निर्देश दिया कि नियमित रूप से साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए, कम्बल दुरुस्त रखे जाएं और आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...