पीलीभीत, जुलाई 9 -- मझोला। राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार के जिला प्रतिनिधि कपिल अग्रवाल ने अमरिया में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर बिना बिजली के एक्स रे न होने पाने की समस्याओं आदि को नोट किया। साथ ही राज्यमंत्री के संज्ञान में लाकर निराकरण कराने का दावा किया। अमरिया तहसील के एसडीएम मयंक गोस्वामी को तहसीलों के क्रम में उत्कृष्ट आईजीआरएस स्थान मिलने पर सराहा गया। उनका सम्मान किया गया। अमरिया सीएचसी पर मरीजों से भी फीड बैक लिया गया। स्वास्थ्य कर्मियों की मौजूदगी में दस्तावेज देखे और साफ सफाई पर अधिक गौर किया। इस दौरान पूर्व चेयरमैन अजय गोयल, आशीष गुप्ता, कौशल गुप्ता, रवि गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, फहमीद हुसैन आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...