मधुबनी, मई 6 -- झंझारपुर। पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने सोमवार को झंझारपुर स्टेशन का दौरा किया और यहां उपलब्ध यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। सहरसा और सरायगढ़ के निरीक्षण कर लौटते समय उन्होंने झंझारपुर स्टेशन पर रुककर विभन्नि यात्री सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर जायजा लिया। डीआरएम श्रीवास्तव ने स्टेशन के पैनल कक्ष, प्रतीक्षालय और रेस्ट रूम का मुआयना किया। उन्होंने स्टेशन के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया और यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया। उन्होंने प्रतीक्षालय और प्लेटफार्म पर यात्री सुविधाओं में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया है। विशेष रूप से, उन्होंने प्रतीक्षालय में मौजूद कमियों को जल्द से जल्द दूर करने और संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में रिपोर्ट सौंपने का आदेश दिया। निरीक्षण के दौरा...