हाथरस, दिसम्बर 12 -- हाथरस। शुक्रवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ एमआई आलम एवं वीसीसीएम दिनेश सिंह द्वारा टीकाकरण सत्रों निरीक्षण किया गया। जिसके तहत गांव नगला मोजी, उपकेन्द्र रसगवां ब्लॉक सहपऊ का निरीक्षण किया गया। जिसमें एएनएम अंजु, आशा लता एवं चन्द्रकता आंगनबाडी उपस्थित मिली। आंगनबाडी के पारा सर्वे रजिस्टर मौजूद नहीं मिला। सेम मैम बच्चों के बारे में पूछने पर नहीं बता पाई। सत्र स्थल पर फन्टोमीटर, स्टीडियोमीटर, बच्चों के वजन लेने वाली मशीन मौजूद थी। परन्तु उनके द्वारा बच्चों का वजन व लम्बाई नहीं की जा रही थी। आशा द्वारा बुलावा पर्ची का वितरण नहीं किया गया। ड्यूलिस्ट सही पायी गयी। एएनएम द्वारा गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए कोई भी व्यवस्था नहीं थी, उनके द्वारा हीमोग्लाबिन की जांच भी नहीं की जा रही थी। एएनए...