हाथरस, सितम्बर 2 -- हाथरस। एसडीएम सिकंदराराऊ संजीव कुमार और डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम द्वारा मंगलवार को सिकंदराराऊ क्षेत्र के निजी नर्सिंगहोम, हॉस्पिटल और अस्पताल का निरीक्षण किया। खासतौर पर उन अस्पताल का जायजा लिया जिन में अल्ट्रासाउंड जांच सेवा उपलब्ध हैं। एसडीएम सिकंदराराऊ और डिप्टी सीएमओ डॉ. एमआई आलम कलावती अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अल्ट्रासाउन्ड सेन्टर में सभी व्यवस्थाये सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। लेकिन चिकित्सक कक्ष पर चिकित्सक का नाम अंकित नहीं पाया गया। अल्ट्रासाउन्ड करने वाले चिकित्सक निरीक्षण के दौरान उपस्थित नहीं मिले।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...