बाराबंकी, दिसम्बर 6 -- फतेहपुर। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कालेज में निरीक्षण अभियान का समापन शुक्रवार को हुआ। समापन अवसर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, रामसनेही घाट के प्रबंधक राजकुमार शर्मा विशेष रूप से उपस्थित थे। निरीक्षक टीम के सदस्यों ने प्रबंध समिति और आचार्य परिवार के साथ बैठक कर विद्यालय विकास के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। शिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, शैक्षिक वातावरण तथा विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को और अधिक सुदृढ़ करने पर विशेष बल दिया गया। निरीक्षण टीम ने सदस्यों द्वारा प्रस्तुत सुझावों पर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की गई। वर्तमान शैक्षिक सत्र में विद्यालय के उत्कृष्ट संस्थाओं की सूची में अपना स्थान बनाने का संकल्प लिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...