शामली, अप्रैल 9 -- ईद उल फितर को लेकर मुस्लिम समुदाय में भारी उत्साह है। बाजार में खरीदारी को लेकर भारी भीड उमड़ रही है। तो वहीं ईद की नमाज को लेकर शहर काजी मौलाना अकरम ने नमाज का समय तय किया। माहे रमजान के समाप्ति पर चांद के हिसाब से बृहस्पतिवार को ईद उल फितर का त्योहार लगभग तय है।जिसे मनाने की तैयारी में रोजदार जमकर खरीदारी कर रहे हैं। जिसमें बाजारों में भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं नगर पंचायत एवं ईदगाह कमेटी द्वारा भी ईद की नमाज की तैयारी पूर्ण कर ली गयी है। शहर काजी मौलाना अकरम द्वारा बताया गया कि बृहस्पतिवार को ईदगाह में ईद की नमाज सुबह आठ बजे अदा की जायेगी। शाही जामा मस्जिद नीला रोजा में ईद की नमाज मौलाना याकूब आठ बजकर तीस मिनट पर अदा करायेंगे। मौहल्ला शाहमुबारिक स्थित कुरैशियान मस्जिद में नौ बजे ईद की नमाज हाफिज अय्यूब साहब अदा कराए...