लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- स्थानीय कस्बे में विद्या भारती के माध्यम से संचालित रघुवर दयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जन शिक्षा समिति की टीम ने शैक्षिक निरीक्षण किया। शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य राकेश श्रीवास्तव की टीम ने निरीक्षण के दौरान वन्दना सभा, शिशु वाटिका सहित विभिन्न कक्षाओं में पहुंचकर कर शैक्षिक स्थिति जानी। निरीक्षण से पूर्व कालेज के प्रबंधक उपकार शील वर्मा ने निरीक्षकों को अंग वस्त्र भेंटकर उनका स्वागत किया। प्रधानाचार्य अरविंद वर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। निरीक्षकों ने भोजन बेला के अवसर पर बच्चों के क्रिया-कलापों का भी अवलोकन किया। इस दौरान निरीक्षकों ने कालेज के बच्चों को राष्ट्र एवम समाज के प्रति उनके कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण टीम ने विद्यालय की भौतिक एवम शैक्षिक स्थिति की प्रशंसा करते ह...