पिथौरागढ़, अगस्त 28 -- पिथौरागढ़। एएचटीयू टीम व सीडब्लूसी संस्था ने खरकोट स्थित निराश्रित महिला सेन्टर व एसएए संस्था का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान एएचटीयू प्रभारी बीसी मासीवाल,एचसीपी तारा बोनाल, हेड कांस्टेबल प्रेम बल्लभ छिमवाल,कांस्टेबल रणवीर कम्बोज व सीडब्लूसी संस्था की लीला बंग्याल व प्रेमा सुतेड़ी ने निराश्रितों से उनके समस्याओं के निराकरण के सम्बन्ध में वार्ता की। बताया कि वर्तमान समय में निराश्रित महिला संस्था में छह निराश्रित महिला हैं। साथ ही एसएए संस्था में एक ढाई महीने की बच्ची है। जिसका पालन पोषण संस्था के और से किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...