गाजीपुर, नवम्बर 28 -- गाजीपुर (रेवतीपुर)। रेवतीपुर में आवारा पशुओं से किसान परेशान है। खेतों में फसल की बोआई करने के बाद अब किसान निराश्रित पशुओं से बचाव के लिए पहरा दे रहे है। किसानों का कहना है कि शासन के निर्देश के बाद भी सड़क सहित खेतों में निराश्रित पशु घूम रहे है। इनसे मसूर, मटर, गेहूं , जौ सहित अन्य फसलों का नुकसान हो रहा है। किसान बालाजी यादव, करुणा सागर पाण्डेय, अखिलेश राय ने बताया कि शासनादेश के बाद भी संबंधित अधिकारी निराश्रित पशुओं को गोआश्रय केंद्र भेजवाया जाय। इसपर संबंधित विभागीय अधिकारियों की ओर से पहल नहीं किया गया तो किसान सड़क पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...