मेरठ, दिसम्बर 30 -- कचहरी स्थित विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निराश्रित गोवंशों संरक्षण को लेकर निर्देश जारी किए गए। बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संदीप कुमार द्वारा गोवंश संरक्षण से जुड़े प्रमुख बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसको लेकर डीएम और सीडीओ ने निर्देश दिए कि नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशों को तत्काल नजदीकी गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित कराया जाए। साथ ही जनपद के समस्त गो-आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंश के लिए काऊ कोट तैयार कराने के लिए 25 हजार बोरे तत्काल उपलब्ध कराने को कहा। काऊ कोट स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से तैयार कराए जाएंगे। ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश ...