गोरखपुर, दिसम्बर 27 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने महेवा स्थित कान्हा उपवन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने प्रतिदिन महानगर के विभिन्न स्थानों से पकड़ कर लाए जा रहे सांड़ों एवं गायों की संख्या और उनके रख-रखाव की जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि कान्हा उपवन परिसर में जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए बीते 20 दिनों से नाला निर्माण का कार्य प्रगति पर है। नगर आयुक्त ने गोवंश के लिए बनाए गए शेड का निरीक्षण करते हुए दीवारों की ऊंचाई बढ़ाने के निर्देश दिए, ताकि पशुओं को बेहतर सुरक्षा मिल सके। साथ ही ठंड से बचाव के लिए शेड के चारों ओर पर्दा लगाने के निर्देश भी दिए गए। इसके अतिरिक्त नगर आयुक्त ने कान्हा उपवन में अलाव की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए, जिससे सर्द मौसम में गोवंश को राहत मिल सके। ...