फतेहपुर, दिसम्बर 28 -- फतेहपुर। सर्दी के मौसम को देखते हुए भोजन जन सेवा समिति ने रविवार को गढ़ीवा में आचार्य राम नारायण की सहायता से असहाय तथा कमजोर वर्ग के लोगों को कंबल दिए। इसके अलावा पीरनपुर, वर्मा चौराहा, विनोबा नगर के निराश्रित व्यक्तियों, महिलाओं को भी कम्बल बांटे गए। संस्था के कुमार शेखर ने कहा कि शहर के जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टाप या अन्य स्थानों पर कोई व्यक्ति यदि आपको ठिठुरता दिखाई दे तो मानवता के नाते उसकी मदद करें। इस मौके पर अंकित वर्मा, नरेश गुप्ता, पवन द्विवेदी, मनीष केसरवानी, नरेश अग्रहरि, आचार्य रामनारायण, सुरेश कुमार,मनीष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...