रांची, मार्च 3 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। जदयू के प्रदेश प्रवक्ता सागर कुमार ने कहा है कि हेमंत सरकार द्वारा सदन में पेश वित्तीय वर्ष 2024-25 का आम बजट निराशाजनक है। यह अबुआ नहीं बबुआ बजट है। 450 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा था, लेकिन बजट में इस योजना का जिक्र तक नहीं है। 5जी के जमाने में काराओं में मोबाइल फोन उपयोग रोकने के लिए 4जी जैमर के क्रय का कोई औचित्य नहीं है। बजट में युवाओं के लिए कुछ नहीं है। राज्य में बेरोजगारी और गरीबी कैसे खत्म होगी, इस पर कुछ खास प्लान देखने को नहीं मिला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...