कोटद्वार, नवम्बर 25 -- शैलशिल्पी विकास संगठन के कोषाध्यक्ष सेवानिवृत वन क्षेत्राधिकारी केशीराम निराला को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा 13 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय सम्मेलन में बाबा साहब डॉक्टर अंबेडकर नेशनल फेलोशिप अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया जाएगा। मंगलवार को यह जानकारी देते हुए संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विकास कुमार आर्य ने बताया वे वन विभाग से सेवानिवृत होने के बाद से ही निरंतर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर व ज्योतिबा फुले की विचारधारा पर कार्य करते हुए विभिन्न सामाजिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। इसलिए उन्हें अकादमी की ओर से इस सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...