पटना, अगस्त 17 -- दीघा विधायक डॉ. संजीव चौरसिया ने रविवार को वार्ड-1 में पीसीसी सड़क और नाला का उद्घाटन किया। यह सड़क निराला नगर रोड में डीएन प्रसाद के मकान से अरविंद शुक्ला के मकान तक बनी है। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत विधायक निधि से इसका निर्माण किया गया है। डॉ. चौरसिया ने बताया कि तकरीबन 14.76 लाख की लागत से इसे पूरा किया गया है। निराला नगर के निवासियों की वर्षों पुरानी मांग आज पूरी हो गई। लोगों को अब आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। उन्हें जलजमाव से भी निजात मिल गई। उद्घाटन के अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि पप्पू मांझी, मंडल अध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार, संजय सिंह यादव, दिलीप पासवान, मनोज यादव, अचल सिन्हा, अनिल चौधरी, विनोद वैश्य, विश्वजीत के अलावा स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...